यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव पूरनपुर जिठौली में गृह कलह के तनाव में आकर विवाहिता नें डाई पीकर जान दे दी बताया जा 24 वर्षीय उपासना पत्नी अजीत सिंह का एक माह से ससुराल में विवाद चल रहा था जानकारी के अनुसार उपासना नें गृहकलह के चलते घर में रखी डाई को पी लिया 7 जब परिजनों को पता चला तो इलाज हेतु अस्पताल लेकर पहुंचे तथा महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जब शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया पारिवारी जनों की सूचना पर थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार सोलंकी नें मौके पर आकर जाँच की बताया जा रहा है कि कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम सराह निवासी रामकृपाल की पुत्र उपासना का विवाह 11 जुलाई 2019 अजीत सिंह के साथ हुआ था7 उपासना का शव घर आते ही ससुराली जन मौके से गायब हो गए घटना के बाद उपासना के पति अजीत सिंह नें साले गोलू सिंह को जानकारी दी7 जिसके बाद मृतका के स्वजन मौके पर आ गये7 थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह सोलंकी नें बताया की शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।