29.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

अप्रैल की पहली तारीख को गैस के दाम घटे, आज से ये बड़े बदलाव भी लागू

Must read

आज यानी 1 अप्रैल 2025 से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो चुकी है। जिसके साथ ही देश में कई बड़े बदलाव भी लागू कर दिए गए हैं। अप्रैल माह की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की है। वहीं, नए इनकम टैक्स स्लैब भी लागू कर दिए गए हैं। आइये जानते हैं कि 1 अप्रैल 2025 से कौन-कौन से नए बदलाव हुए हैं।

1 अप्रैल 2025 को इन नियमों में बदलाव

* हर बार की तरह देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने नए महीने के पहले दिन (1 अप्रैल) को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है। IOCL की वेबसाइट के अनुसार, 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। दिल्ली में ये 41 रुपये और कोलकाला में 44.50 रुपये तक सस्ता हो गया है। हालांकि, 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

* देश में 1 अप्रैल 2025 से नए टैक्स स्लैब भी लागू कर दिए गए हैं। नए टैक्‍स स्‍लैब के तहत सालाना 12 लाख रुपये तक कमाने वाले व्यक्तियों को टैक्‍स का भुगतान करने से छूट दी जाएगी। साथ ही वेतनभोगी कर्मचारी 75,000 रुपये की स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन के लिए पात्र होंगे। यानी 12.75 लाख रुपये तक की वेतन आय अब टैक्‍स से मुक्त होगी। हालांकि, यह छूट केवल उन लोगों पर लागू होती है जो नया टैक्‍स विकल्‍प चुनते हैं।

* 1 अप्रैल 2025 से TDS विनियमों को भी अपडेट किया गया है, जिसमें अनावश्यक कटौती को कम करने और टैक्‍सपेयर्स के लिए कैश फ्लो में सुधार करने के लिए विभिन्न वर्गों में लिमिट बढ़ाई गई है।

* 1 अप्रैल 2025 से UPI ऐसे नंबर को हटा देगा, जो लंबे समय से इनएक्टिव चल रहे हैं। ऐसे में जो मोबाइल नंबर यूपीआई से लिंक है, लेकिन बहुत समय से उनका इस्तेमाल नहीं किया है, तो वो नंबर अब हट सकता है।

* आज से सरकार महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम बंद करने वाली है। MSSC के तहत सालाना 7.5 फीसदी तक रिटर्न मिल जाता था। वहीं इसमें निवेश अवधि 2 साल रखी गई थी। ये स्कीम खास तौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन की गई थी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article