26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

गरिमामय माहौल में लायन्स क्लब के पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। लायंस क्लब फर्रुखाबाद सिटी का अधिष्ठापन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मंडल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सी.ए. अनिल कुमार अरोड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
लायन सपना अग्रवाल द्वारा ध्वज वंदना पड़ी गई एवं लायंस क्लब के नैतिक सिद्धांतों को लायन सोनल टंडन द्वारा पढ़ा गया, चार्टर अध्यक्ष लायन राजन माहेश्वरी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। गत वर्ष के सचिव लायन रचित टंडन ने अपनी सचिव आख्या प्रस्तुत की। इसी क्रम में अध्यक्ष लायन पंकज अग्रवाल ने पिछले वर्ष के सफल कार्यक्रमों के लिए अपने क्लब के सदस्यों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में देवी अहिल्याबाई नेत्रहीन विद्यालय के नेत्रहीन बच्चों ने भजन प्रस्तुत किया।अधिष्ठापन अधिकारी झांसी से आए पूर्व गवर्नर लायन प्रदीप अरोड़ा ने नव निर्वाचित अध्यक्ष लायन रचित टंडन, सचिव लायन विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन प्रमोद अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुदित टंडन, रविंद्र प्रताप सिंह, डॉ रवि रस्तोगी, योगेश साथ एवम सहसचिव अभिषेक रस्तोगी सहित सभी पदाधिकारियो को शपथ दिलाई।
अध्यक्ष लायन रचित टंडन ने सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा उनका प्रयास होगा कि क्लब ऊंचाइयां छू ले। डिस्ट्रिक गवर्नर लायन अनिल कुमार अरोडा ने लायंस क्लब फर्रुखाबाद सिटी के द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं उनके सदस्यों की सराहना करते हुए सदस्यों के मनोबल को बढ़ाया उन्होंने कहा कि भगवान ने हमे सक्षम बनाया है कि हम किसी की सेवा कर सके अत: हमें अपने संपूर्ण प्रयासों से समाज सेवा करनी चाहिए। हर छोटे बड़े व्यक्ति को अपने सामर्थ के अनुरूप मन में सेवा भाव रखना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल एवं उनके द्वारा दिए गए महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और कल्याण, पर्यावरण और स्वच्छता, गरीबो को भोजन वितरण, नेत्र दान एवम नेत्र शिविर जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाए जिससे समाज में लायंस की पहचान बन सकेगी।
कार्यक्रम में देवी अहिल्याबाई नेत्रहीन विद्यालय के बालेको एवं बालिकाओं को जाड़े का मौसम देखते हुए सभी को ऊनी स्वेटर वितरित किए गए एवम मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज में नवनिर्मित ऑडिटोरियम के लिए लायंस क्लब फर्रुखाबाद सिटी के द्वारा 100 कुर्सियां भी निशुल्क प्रदान की गई।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article