यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। गंगा व राम गंगा में विभिन्न बांधें से पानी छोड़े जाने के कारण नदियां एक बार फिर उफनागयीं जिससे कई संपर्क मागों पर पानी बहने लगा और पिछने दिनों कम हुए पानी से ग्रामीणों को मिली राहत गायब हो गयी। क्षेत्र में फिर से बांढ़ आने का संकट पैदा हो गया है।
क्षेत्र के गांव चित्रकूट डिप, बरुआ संपर्क मार्ग, अंबरपुर संपर्क मार्ग, सबलपुर संपर्क मार्ग आदि के ऊपर से पानी निकलने लगा है। जिससे तलहटी क्षेत्र में बसे गांव में पानी घुसने लगा है। जिससे फिर से ग्रामीणों के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है प्रशासन लगातार बाढ़ के जलस्तर को देखते अलर्ट दिखाई दे रहा है लगातार नायब तहसीलदार अभिषेक सिंह के द्वारा नगला दुर्गू कछुआ गाढ़ा सुंदरपुर पट्टी भरखा आदि का निरीक्षण कर बाढ़ पीडि़तों से हाल-चाल जाना।
हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बीते वर्ष चित्रकूट डिप पर बाइक निकालने के दौरान मामा भांजे समेत चार की डूब कर मौत हो गई थी। जलस्तर बढऩे से होने वाली घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। वहीं किसानों के भी मन में मायूसी छाई हुई है।