यूथ इंडिया संवाददाता
कंपिल। थाने के समीप दो दुकानों में चोरो ने लाखो की चोरी कर ली। इससे हडकंप मच गयां। चोरो ने नगदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना से दुकानदारों में रोष व्याप्त है।
नगर के मोहल्ला चैधरीयान निवासी रामपाल यादव की मुख्य चैराहा पर पंकज जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। रोज की तरह रामपाल यादव रविवार देर शाम अपनी दुकान बंद कर अपने घर चले गये। सोमवार सुबह दुकान खोलने पर दुकान से चोरी की जानकारी हुई। दुकान की गोलक मे बिक्री के रखे पचास हजार व बीस हजार का अन्य सामान गायब मिला। जहां देखा गया कि चोर छत की दीवार फाँदकर छत पर लगे ताले व कुंडी तोडक़र दुकान मे चोरी कर ले गये। तभी पता चला कि पड़ोस के एक मिठाई दुकान में भी शातिर चोरो ने निशाना बनाया। मिठाई विक्रेता कायमगंज के मोहल्ला नोनियमगंज का है। जैसे ही दुकानदार विक्की को जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंचा जहां चोरो ने दुकान की छत काटकर दुकान में रखे बाइक बिक्री के पचास हजार रूपये चोरी कर ले गये। थाने के समीप एक ही रात मे दो दुकानों की चोरी से ह्डक़ंप मच गया। मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गयी। थाने के पास होने के वावजूद पुलिस जांच करने एक घंटे बाद आयी, जिसे लेकर कस्बे के व्यापारी लोगो मे आक्रोश है। पीडि़त दुकानदारों ने थाने आकर तहरीर दी। पुलिस ने जांच की। यहा बता दे कि करीब एक माह पूर्व लव ज्वेलर्स की दुकान पर चोरो ने हजारों की नगदी व जेवरात पार कर लिए थे। पुलिस उसका भी खुलासा नहीं कर सकी। जिससे व्यापारियों ने रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि चोरो ने थाने के समीप चोरी कर पुलिस को चुनौती दी है। अब पुलिस को चाहिए जल्द सभी चोरियों का खुलासा करे।