37 C
Lucknow
Saturday, April 26, 2025

गणतंत्र दिवस पर उगरपुर में शहीद सर्वेंद्र कुमार श्रीवास्तव के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित

Must read

मोहम्मदाबाद/ फर्रूखाबाद ।  गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पंचायत खिमेसपुर के उगरपुर में शहीद सर्वेंद्र कुमार श्रीवास्तव के स्मारक स्थल पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत खिमेसपुर के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने शहीद के स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर माल्यार्पण किया और तिरंगा झंडा फहराया।

इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए नगर पंचायत के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह के साथ राम शंकर श्रीवास्तव, विश्व वीर सिंह, शिव वीर सिंह, हरिशंकर, प्रेम शंकर, सौरव राजपूत, खुशीराम, प्रमोद श्रीवास्तव, इंद्रजीत सिंह, शिवम सिंह, अवनीश सिंह, पवन कुमार, कमलेश कुमार, विनोद कुमार, सुरजीत सिंह समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने अपने संबोधन में शहीद सर्वेंद्र कुमार श्रीवास्तव की वीरता और उनके बलिदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि शहीदों के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता, और उनके संघर्षों से हमें देश की स्वतंत्रता और सुरक्षा की महत्वता का एहसास होता है।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने एकजुट होकर देश की अखंडता और समृद्धि के लिए काम करने का संकल्प लिया।

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article