32 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

उप्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन, पूर्व सांसद बनाए गए अध्यक्ष

Must read

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (UP State Backward Classes Commission) में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सीतापुर के पूर्व सांसद राजेश वर्मा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। मिर्जापुर के सोहन लाल श्रीमाली और रामपुर के सूर्य प्रकाश पाल को उपाध्यक्ष नामित किया गया है। इसके अलावा 24 सदस्य भी बनाए गए हैं।

चंदौली के सत्येंद्र कुमार बारी, सहारनपुर के मेलाराम पवार, कुशीनगर के फुल बदन कुशवाहा, मऊ के विनोद यादव, चंदौली के शिव मंगल बयार, कानपुर के अशोक सिंह व ऋचा राजपूत, गोरखपुर के चिरंजीवी चौरसिया, रवींद्र मणि व आरडी सिंह, झांसी के कुलदीप विश्वकर्मा।

प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा ने आयोग के गठन संबंधित शासनादेश शुक्रवार की शाम जारी किया.

लखनऊ के लक्ष्मण सिंह, विनोद सिंह व रामशंकर साहू, गाजीपुर के डॉ. मुरहू राजभर, सुल्तानपुर के घनश्याम चौहान, महराजगंज के जनार्दन गुप्ता, जालौन के बाबा बालक, शामली के रमेश कश्यप व प्रमोद सैनी, सीतापुर के करुणा शंकर पटेल, कासगंज के महेंद्र सिंह राणा और प्रयागराज के राम कृष्ण सिंह पटेल को सदस्य नामित किया गया है।

प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा ने आयोग के गठन संबंधित शासनादेश शुक्रवार की शाम जारी किया.

बात दें कि लंबे समय से पिछड़ा वर्ग आयोग(UP State Backward Classes Commission)  का गठन न किए जाने की वजह से आयोग के काम रूके हुए थे, जिससे सरकार की किरकिरी हो रही थी। राजनीतिक माहौल को देखते हुए सरकार के लिए जरूरी होता जा रहा था कि इन पदों को जल्द से जल्द भरे। जिसकी घोषणा शुक्रवार को की गई है।

माना जा रहा है कि आयोग और बोर्ड के अन्य खाली पदों को भी जल्द भरा जाएगा, जिससे भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं का इंतजार समाप्त हो सकता है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article