29.7 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

विश्व जनसंख्या दिवस पर फतेहगढ़ में हुआ निबंध प्रतियोगिता व गोष्ठी का आयोजन

Must read

“युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए सशक्त बनाना” रही थीम, संसाधनों की कमी और जनसंख्या नियंत्रण पर हुई विस्तृत चर्चा

फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद) | मेरा युवा भारत फर्रुखाबाद द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता एवं गोष्ठी का आयोजन म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में भव्य रूप से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का नेतृत्व जिला युवा अधिकारी शिखर रस्तोगी ने किया, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री नरेंद्र पाल सिंह उपस्थित रहे।

उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, “अत्यधिक जनसंख्या के कारण समाज को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। संसाधनों की कमी के चलते अगली पीढ़ी के पास अवसरों की भारी कमी हो सकती है।”

कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री गिरजा शंकर ने कहा कि वर्तमान समय की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को देखते हुए जनसंख्या पर नियंत्रण आवश्यक है। उन्होंने सरकार द्वारा चल रही योजनाओं—जनसंख्या नियंत्रण नीति, मिशन परिवार

विकास व जनसंख्या स्थिरीकरण कोष—का उल्लेख करते हुए युवाओं को जागरूक किया। थीम पर केंद्रित रहा कार्यक्रम द्वारा प्रस्तुत 2025 की थीम—“युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए सशक्त बनाना”—पर बोलते हुए जिला परियोजना

अधिकारी निहारिका पटेल ने कहा कि, “जब युवा सशक्त होगा तभी राष्ट्र का विकास संभव है। लेकिन जनसंख्या वृद्धि से स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, रोजगार और पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है।”

कार्यक्रम के प्रशिक्षक रोहित दीक्षित ने संचालन करते हुए कहा कि हर युवा को आगे बढ़ने के लिए संसाधनों की आवश्यकता होती है, और यह तभी संभव है जब जनसंख्या पर संतुलन बना रहे।

विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जबकि सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में स्वयंसेवक सुमित कुमार, विकास कुमार, शिक्षकगण व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article