दिल्ली और यूपी में वांछित था इनामी बदमाश, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
बुलंदशहर। जिले में पुलिस ने 15 हजार के इनामी शूटर साजिद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से साजिद घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार, दिल्ली निवासी शातिर शूटर साजिद पर दिल्ली और यूपी में हत्या, लूट और रंगदारी जैसे गंभीर अपराधों के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह सिकंदराबाद में अपने साथियों के साथ मिलकर यामीन नामक व्यक्ति की हत्या में शामिल था, जिसके बाद से फरार चल रहा था।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साजिद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में आया है। सूचना के आधार पर सिकंदराबाद पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली साजिद के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और मौके पर ही दबोच लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने साजिद के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए।
इस मुठभेड़ के बाद बुलंदशहर पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि साजिद एक कुख्यात सुपारी किलर है और उस पर 15 हजार का इनाम घोषित था। उसकी गिरफ्तारी से अपराध जगत को बड़ा झटका लगा है।