कठुआ। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। कठुआ के जुथाना के अंबा नाल इलाके में पांच संदिग्ध आतंकियों को घेर लिया गया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है, और पिछले दो घंटे से दोनों ओर से भारी गोलीबारी चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक, ये संदिग्ध आतंकी उज्ज दरिया से सुफैन होते हुए कठुआ पहुंचे थे। स्थानीय खुफिया एजेंसियों की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और संदिग्धों की तलाश शुरू की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
मुठभेड़ को देखते हुए कठुआ और आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षाबलों ने आम जनता को घरों में रहने की सलाह दी है। सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आतंकियों की सही संख्या और उनके संगठन से जुड़े होने की पुष्टि की जा रही है। सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन को तेजी से अंजाम देने की रणनीति बनाई है।
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 5 संदिग्ध घिरे
