संभल। जिले में CO अनुज चौधरी के बयान को लेकर चल रहे विवाद पर यूपी सरकार की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने उनका समर्थन किया है। बीजेपी जिला कार्यालय पहुंचीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि CO अनुज चौधरी ने कोई गलत बयान नहीं दिया है।
उन्होंने केवल यह कहा कि “जुम्मा साल में 52 बार आता है और होली साल में एक बार, इसलिए सभी को आपसी प्रेम भाव से त्योहार मनाना चाहिए।”गुलाब देवी ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी भावना के अनुरूप बोलने का अधिकार है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश में रामराज्य की स्थापना हो चुकी है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव और कांग्रेस नेता इमरान मसूद को भी नसीहत देते हुए कहा कि सभी धर्मों के लोगों को मिल-जुलकर त्योहार मनाना चाहिए और अनावश्यक विवाद नहीं खड़ा करना चाहिए।
गुलाब देवी का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब CO अनुज चौधरी के बयान को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। विपक्षी दल इसे सांप्रदायिक बयान बता रहे हैं, जबकि बीजेपी नेता इसे सौहार्द बनाए रखने की अपील करार दे रहे है।