यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम हथियापुर के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक मजदूर की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब ग्राम करनपुर गंगतारा निवासी सर्वेश (50) पुत्र बाबूराम अपने साथी रघुवीर (30) के साथ मजदूरी कर घर वापस लौट रहे थे।
सामने से आ रही दूसरी बाइक पर सवार ग्राम मंझना निवासी सादाब (22) पुत्र मुन्नालाल और हिमांशु उर्फ ईशू (20) पुत्र महेश की बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में सर्वेश, रघुवीर, सादाब, और हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और ईएमटी ने सभी घायलों को सीएचसी बरौन में भर्ती कराया। अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने सर्वेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया गया।
घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक सर्वेश का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम हथियापुर के पास हुई।