यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। नगर में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए लाई गई सिग्नल लाइट्स की योजना अधर में लटकी हुई है, जिससे हर रोज यातायात जाम और अव्यवस्था की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। सरकार द्वारा प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स लगाने की योजना के तहत कार्य तो शुरू हुआ, लेकिन धीरे-धीरे काम की गति धीमी होती गई और आज भी यह अधूरा पड़ा हुआ है। सिग्नल लाइट्स के खंभे तो लगाए गए, लेकिन लाइट्स चालू नहीं हो सकीं, जिससे ये खंभे सफेद हाथी बनते जा रहे हैं।
महानगरों की तर्ज पर लाई गई यह व्यवस्था शुरू में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र थी, लेकिन अब अधूरे कार्य के चलते लोगों में निराशा व्याप्त हो गई है। नगर की ट्रैफिक पुलिस भले ही अपना पूरा प्रयास कर रही है, लेकिन सिग्नल लाइट्स चालू होने से यातायात व्यवस्था में सुधार की संभावना थी, जो अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। नगरवासी अब सवाल उठा रहे हैं कि कब यह अधूरा काम पूरा होगा और नगर की ट्रैफिक समस्याओं का समाधान होगा।