यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। प्रेस क्लब अध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार अवस्थी व प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुशवाह ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर पत्रकारों के साथ देश हित में कलम चलाने का संकल्प लिया। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार अवस्थी ने कहा कि आज से 78 वर्ष पूर्व आजादी के दीवानों ने अंग्रेजों के खिलाफ लंबी लड़ाई लडक़र हमें आजादी दिलाई थी।
हमें आजादी यूं यूं ही ह नहीं में मिली बल्कि इसके लिए लंबी लड़ाई लडऩी पड़ी थी, तब कहीं आजादी का सपना पूरा हुआ था। श्री अवस्थी ने बताया कि 78 साल पहले हर घर तिरंगा लगाकर मनाया गया था। जिसे नया तिरंगा नहीं मिल पाया था, उसने पुराने तिरंगे को फहराया था और जिसके पास पुराना तिरंगा भी नहीं था, उसने कागज के तिरंगा बनाकर अपने घरों पर लगाए थे।
इसके अलावा बम के गोलों से सलामी दी गई थी। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुशवाह ने कहा कि देश निर्माण में कलम के सिपाहियों का बड़ा योगदान है। देश निर्माण में ध्वजारोहण में सुशील मिश्रा, उपकार मणि उपकार, मोहन लाल गौड़, राकेश मिश्रा, इमरान हुसैन आबिद हुसैन, अनुराग पाण्डेय आदि पत्रकारबंधु मौजूद रहे।
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को निर्भीक होकर अपने दायित्वों को बाखूबी निभाना होगा। वरिष्ठ छायाकार रविंद्र भदौरिया ने कहा कि आज हम जो ये खुली हवा में सांस ले रहे है वह सब उन वीर सपूतों की वजह से संभव हो पाया है जो देश के लिए मर मिटने को तैयार रहते है। दीपक सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी घटनाओं से रूबरू करते हुए कहा कि समाज का कुरीतियों से मुक्त होना ही आजादी है।