यूथ इंडिया संवाददाता
नवाबगंज, फर्रुखाबाद। नवाबगंज मंझना रोड पर स्थित 400 केबीए विद्युत ट्रांसफार्मर से नगर के लगभग 600 घरों को बिजली आपूर्ति की जाती है। सोमवार को नवाबगंज चौराहे पर एक डंपर में बिजली की झूल रही बंच केबल उलझ जाने से भारी अफरा-तफरी मच गई। केबल खींचने से चौराहे पर लगा बिजली का खंभा भी झुक गया, और विद्युत आपूर्ति बहाल होते ही केबल से चिंगारियां निकलने लगीं, जिससे माहौल और भी खतरनाक हो गया।
घटना के दौरान चौराहे पर मौजूद कई लोग और महिलाएं घबराकर सडक़ पर गिर गए और चोटिल हो गए। मुख्य चौराहे पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड के जवान, तारासिंह और रामप्रकाश ने तत्परता दिखाते हुए डंपर को पेट्रोल पंप के निकट रोककर थानाध्यक्ष को सूचित किया।
केबल और खंभे के टूटने से नगर के 600 घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे लाइनमैन प्रदीप कुमार, अनुरुद्ध कुमार, और वीरसिंह ने टूटे हुए खंभे और बंच केबल को अलग कर दिया और नया खंभा लगाने का कार्य शुरू किया।
बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण लोगों को गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय प्रशासन द्वारा शीघ्रता से कार्रवाई की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल हो सके।