– बिना संकेत मोड़ने पर हुआ हादसा, कार चालक ने पहुंचाया अस्पताल
मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद)। इटावा-बरेली हाईवे पर बेवर रोड स्थित एक मोड़ पर शनिवार को तेज रफ्तार कार की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके साथ मौजूद बच्चा भी चोटिल हो गया। हादसे के बाद कार चालक ने मानवता दिखाते हुए घायलों को खुद लिफ्ट देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगला बीच श्याम नगर सकवाई निवासी रमाकांत (45) पुत्र जयराम अपने नौ वर्षीय पुत्र आर्यन के साथ साइकिल से तरबूज लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बिना हाथ दिए अचानक साइकिल मोड़ने पर पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों पिता-पुत्र सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद कार चालक ने घटना स्थल पर रुकते हुए घायलों को अपनी कार से मोहम्मदाबाद के सीएचसी पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. जितेंद्र यादव ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल राम मनोहर लोहिया, फर्रुखाबाद रेफर कर दिया।
घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए और प्रशासन से हाईवे पर यातायात नियमों के पालन और स्पीड नियंत्रण की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।