यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। डा0 ओमप्रकाश गुप्ता सभागार, फर्रुखाबाद में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), फर्रुखाबाद की तर जयफ से प्रसिद्ध समाजसेवी श्री हरिनंदन यादव की अध्यक्षता में का0 सीताराम येचुरी, महासचिव, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी( मार्क्सवादी) की स्मृति में शोक सभा का आयोजन किया गया। सभी आगन्तुकों द्वारा कामरेड सीताराम येचुरी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद का0 सुनील कुमार कटियार ने का0 सीताराम येचुरी से जुड़े संस्मरण सुनाते हुये कहा कि कम उम्र में सीताराम येचुरी का चले जाना कम्युनिस्ट पार्टी के लिये ही नहीं बल्कि विश्व कम्युनिस्ट आंदोलन तथा भारतीय लोकतांत्रिक व जनवादी आंदोलनो के लिये एक धक्का है।
कामरेड येचुरी एक अच्छे वामपंथी सिद्धांतकार, राजनेता, आम आदमी के हितों के लिये आजीवन संघर्षरत रहे। सतीश चंद्र सतीश ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उन्हें वर्तमान समय का महान नेता बताया।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष इ0 नीरज प्रताप शाक्य ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये का0 येचुरी के निधन को इंडिया गठबंधन की क्षति बताया। प्रसिद्ध वकील अनीस अहमद खान ने उन्हें धर्मनिरपेक्ष और अल्पसंख्यकों, पीडि़तों का हितैषी बताया। बार एसोसिएशन, फर्रुखाबाद के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार ने उन्हें संसदीय राजनीति का सिद्धहस्त रणनीतिकार बताया। प्रसिद्ध कवयित्री एवं जनवादी लेखक संघ की सदस्य सुश्री गीता भारद्वाज ने मुक्तक पढक़र कामरेड सीताराम येचुरी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
वरिष्ठ साहित्यकार रामकृष्ण राजपूत ने उन्हें वामपंथी आंदोलन का पुरोधा बताया। इसके अलावा का0 रामकुमार, कामरेड जगदीश, कामरेड नरवीर, कामरेड बलबीर, कामरेड मदनलाल वर्मा,लालाराम विलायती आदि ने सभा को संबोधित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अंत में सभा के अध्यक्ष श्री हरिनंदन यादव जी ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी को धन्यवाद दिया।