33.3 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

गाजीपुर के इस गांव में पीएम आवास समेत 100 मकान पर चला बुलडोजर

Must read

गाजीपुर: यूपी के गाजीपुर (Ghazipur) जिले में जिला प्रशासन ने सैकड़ो अवैध रूप से बसे घरों पर बुलडोजर (Bulldozers) से बड़ी कार्रवाई की है। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंधऊ इलाके में स्थित अपनी जमीन पर अवैध रूप से बसे करीब 100 घरों पर रक्षा संपदा विभाग ने बुलडोजर चला दिया। रक्षा संपदा विभाग ने जिला प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण अभियान को अंजाम दिया। इसमें पीएम आवास, एक प्राथमिक विद्यालय, एक पंचायत भवन भी शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई पूर्व में दिए गए नोटिस के आधार पर की गई थी, इन सभी लोगों को समय दिया गया था, लेकिन उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया, इसलिए विभाग की जमीन खाली कराई जा रही थी। वर्षों से 235 एकड़ जमीन पर बड़ी संख्या में लोगों ने कब्जा कर रखा था।

इसमें द्वितीय विश्व युद्ध के समय बना अंधऊ हवाई अड्डा भी शामिल है, जिसकी कुल भूमि लगभग 63 एकड़ है। गाजीपुर के जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के बिराइच इनरवा गांव में बीते तीन दिन से लगातार चल रही बुलडोजर कार्रवाई ने अब सियासी रंग पकड़ लिया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article