26.7 C
Lucknow
Wednesday, August 6, 2025

जिला स्तर पर खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए कुछ नहीं कर रही भाजपा सरकार: चंद्रपाल यादव

Must read

                         सपा जिला अध्यक्ष ने विजई धावकों को किया सम्मानित

फर्रुखाबाद: कंपिल क्षेत्र के सिवारा खास खेल मैदान (sports field) में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका संयोजन विनोद यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव (Chandrapal Singh Yadav) रहे, जिन्होंने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में 17 से 18 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं ने 800 मीटर, 400 मीटर एवं 200 मीटर की दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता प्रतिभागियों को चंद्रपाल सिंह यादव द्वारा मेडल एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में श्री यादव ने वर्तमान केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना की आलोचना करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी गांवों के पिछड़े वर्ग के युवाओं से भयभीत होकर उनके अवसरों को सीमित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले सेना में पूरी नौकरी और शहीद होने पर सम्मान मिलता था, पर अब अग्निवीर योजना के अंतर्गत चार वर्षों की सेवा के बाद न तो स्थायी नौकरी मिलती है और न ही शहादत पर उचित दर्जा।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के हाथों को मज़बूती प्रदान करें, ताकि 2027 में सरकार बनाकर केंद्र सरकार पर इस योजना को वापस लेने का दबाव डाला जा सके। कार्यक्रम में ज़िला पंचायत सदस्य निलेश यादव, ज़िला महासचिव इलियास मंसूरी,युवजन सभा ज़िला अध्यक्ष शिवम यादव, आदित्य यादव एडवोकेट, रामविलास माथुर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article