यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। भारतीय किसान संघ जनपद फर्रुखाबाद की एक महत्वपूर्ण बैठक आज जिला कार्यालय मेहरूपुर सहजू में आयोजित की गई। इस बैठक में जिला अध्यक्ष सुरजीत कटियार और प्रांतीय पदाधिकारियों ने भगवान बलराम और भारत माता की छवि पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष राना कुंवर सिंह और प्रांतीय बीज प्रमुख राकेश कुमार की उपस्थिति रही।
बैठक में सभी पदाधिकारियों ने जिले की समस्याओं पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। जिला अध्यक्ष ने प्रांतीय निर्देशन में दिए गए दिशा-निर्देशों की जानकारी साझा की और जिला अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री को जनपद की प्रमुख तीन समस्याओं का ज्ञापन देने की बात की।
जिला उपाध्यक्ष मनोज भाई गंगवार ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए खंड स्तर से ग्राम समिति स्तर तक के पदाधिकारियों को सक्रिय करने का आग्रह किया। उन्होंने किसानों के हितों की रक्षा के लिए सदैव आगे रहने की अपील की।
जिला अध्यक्ष सुरजीत कटियार ने कहा, फर्रुखाबाद जनपद आलू उत्पादन में एशिया का सबसे अग्रणी जिला है। हमने आलू आधारित उद्योग के लिए कई बार ज्ञापन दिए हैं, लेकिन प्रशासन ने हमारी बातों की अनसुनी की है। यदि हमारी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो हम आंदोलनात्मक रूप से प्रदेश स्तर तक अपनी मांगें उठाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि चीनी मिल कायमगंज में पिराई की क्षमता बढ़ाने और जर्जर मशीनों की मरम्मत के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की बात की। साथ ही, अन्ना पशुओं की खानपान व्यवस्था के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि उनकी देखभाल बेहतर हो सके।
बैठक में अन्य उपस्थित पदाधिकारियों ने भी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और शीघ्र समाधान कराने की बात कही। कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय और कृषि के देवता भगवान बलराम की जय के उद्घोष के साथ हुआ। बैठक में आगामी ज्ञापन की रणनीति पर चर्चा की गई और सभी खंड अध्यक्षों को दिशा-निर्देश दिए गए।
इस बैठक में मंत्री अमर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष डॉ अमूल्य गंगवार, बढपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष राधेश्याम श्रीवास्तव, कमालगंज ब्लॉक अध्यक्ष समरपाल, मोहम्मदाबाद ब्लाक अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह, शमशाबाद ब्लॉक अध्यक्ष मनीष कुमार, जैविक प्रमुख रामाआसरे कटिहार, जिला कार्यकारिणी सदस्य रामलखन राजपूत, रवि कुमार, जिला प्रचार प्रमुख अनूप शर्मा, महिला प्रमुख श्रीमती अनीता अग्निहोत्री, जिला युवा प्रमुख गिरन्द सिंह सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।