यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर /फर्रुखाबाद। गंगा व रामगंगा नदी में लगातार पानी छोड़े जाने के कारण नदियां उफान पर दिखाई दे रही है। जिसके कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। आज फिर गंगा नदी में नरौरा बांध से 62189 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
जिसके कारण गंगा नदी का जलस्तर 136.75 मीटर से घटकर 136.70 पहुंच गया जिससे बाढ़ पीडि़तों ने राहत की सांस ली। रामगंगा में खो बैराज से 7753 हरेली बांध से 249 रामनगर बांध से 1304 टोटल 9306 कि उसे पानी छोड़ा गया रामगंगा का जलस्तर 135.25 से घटकर 135.20 पहुंच गया रामगंगा नदी के जलस्तर में भी 5 सेंटीमीटर की गिरावट देखी जा रही है।
प्रशासन बाढ़ पीडि़तों के साथ हर संभव खड़ा दिखाई दे रहा है जिसको लेकर उप जिला अधिकारी अतुल कुमार सिंह के द्वारा तीसरी बार 2750 राहत किट की डिमांड भेजी गई है जिसके आते ही संभावित 18 गांव में बाढ़ पीडि़तों को राशन वितरण किया जाएगा तथा अपर जिला अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति के द्वारा रामपुर जोगराजपुर में पहुंचकर देखा गया था कि जोगेंद्र पुत्र झब्बू शीला पत्नी रामऔतार की झोपड़ी बाढ़ के पानी में गिर गई है जिसको देखते हुए तहसीलदार कर्मवीर सिंह के द्वारा के द्वारा दैवीय आपदा के तहत सहायता राशि पीडि़तों के खाते में भेजी जा रही है। तथा एसडीएम अतुल कुमार व तहसीलदार कर्मवीर सिंह के द्वारा इमादपुर सोमवंशी, चित्रकूट कुडऱी सारंगपुर, बमियारी आदि गांव का निरीक्षण भी किया गया तथा हर संभव मदद देने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। बाढं की संभानाये अभी बनी हुई हैं। इसके चलते प्रशासन अलर्ट मोड पर है। भले ही जल स्तर पर गिरावट देखी गयी लेकिन किसी भी समय यह बढ़ भी सकता है।