यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रूखाबाद। गंगा पार क्षेत्र में आवारा गोवंशों का आतंक जारी है। कस्बा जा रहे एक बाइक सवार युवक को आवारा गोवंश ने टक्कर मार दी। जिसके चलते गंभीर रूप से घायल हो गया। पिछले दिनों में कई घटनाएं आवारा गोवंश के हमले में लोगों के घायल होने के सामने आई हैं। थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम नगला हूसा निवासी सोनू अवस्थी बाइक से किसी काम को अमृतपुर कस्बा जा रहा था। गांव के आगे ही बदायूं मार्ग पर उसकी बाइक के सामने आवारा गोवंश आ गया। जिससे बाइक टकराकर अनियंत्रित होकर गिर गई।गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से घायल को सीएचसी राजेपुर भिजवाया।प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सोनू को जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया गया।।घायल का जिला अस्पताल लोहिया में उपचार जारी है।घायल का एक पैर और हाथ टूट जाने से हालत गंभीर बनी हुई है।