मुंबई। बाबा सिद्दिकी हत्या (Baba Siddiqui Murder Case) मामले में मुबंई क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बाबा सिद्दिकी हत्या मामले में शामिल प्रमुख आरोपी शिवकुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस को बाबा सिद्दिकी हत्या मामले में शिव कुमार के सीधे तौर पर शामिल होने का संदेह था और वह लंबे समय से पुलिस की नजरों से बचता आ रहा था।
राज्य के विशेष कार्य बल और मुंबई अपराध शाखा की एक इकाई के नेतृत्व में रविवार को एक संयुक्त अभियान के दौरान यह गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने उसे शरण देने और देश से भागने में मदद करने के आरोप में चार व्यक्तियों – अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेशेन्द्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया।
पिछले महिने हुई थी बाबा सिद्दिकी (Baba Siddiqui) की हत्या
बता दें कि पिछले महीने हुए बाबा सिद्दिकी (Baba Siddiqui) के हत्या मामले ने देशभर में सनसनी फैला दी थी। यह मामला पिछले महीनें से सुर्खियों में था और पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई थी। बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद से ही शिवकुमार फरार चल रहा था, और पुलिस उसे पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही थी। शिवकुमार पर लगे आरोपों के अनुसार, वह अपराध जगत का एक खतरनाक शूटर है और इस हत्या को अंजाम देने में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।
बहराइच में छुपा हुआ था शिवकुमार
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी संभव हो सकी। शिवकुमार बहराइच जिले में छिपा हुआ था और पुलिस को उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलने पर उसे पकड़ने में सफलता मिली। गिरफ्तारी के दौरान शक था कि वह भागने की कोशिश कर सकता है, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते उसे धर दबोचा गया।
इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि बाबा सिद्दिकी (Baba Siddiqui) हत्या मामले की गुत्थी सुलझ जाएगी और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जा सकेगी। पुलिस, शिवकुमार से लगातार पूछताछ कर रही है ताकि इस मामले के अन्य पहलुओं का खुलासा हो सके। इस केस की जांच में यह गिरफ्तारी एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है।