अयोध्या: परिवहन आयुक्त (Transport Commissioner) ,उ०प्र० द्वारा अयोध्या ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड टेस्टिंग इस्टीट्यूट (Ayodhya Driving Training and Testing Institute) का निरीक्षण किया गया। परिवहन आयुक्त द्वारा डीटीटीआई का विस्तार से निरीक्षण कर सिम्युलेटर, सेंसरयुक्त ट्रैक आदि के सिस्टम को विस्तार से समझा और प्रसन्नता व्यक्त की।परिवहन आयुक्त ने डीटीटीआई का जनता के हित में अधिकाधिक पारदर्शिता से प्रयोग करने को कहा है।
परिवहन आयुक्त द्वारा जनता का काम सुचारू रूप से पारदर्शिता के साथ समयबद्ध तरीके से करते हुए विभागीय योजनाओं का लाभ अधिकाधिक लोगों तक पहुँचाने के निर्देश दिये गये एवं प्रो-एक्टिव अप्रोच अपनाकर परिवहन विभाग के समस्त प्राथमिकताओं पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर आरटीओ एवं अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा विश्वास दिलाया गया कि परिवहन आयुक्त के समस्त निर्देशों का अनुपालन किया जाए।