यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। अवैध शराब पर अंकुश लगाने और शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के उद्देश्य से जिला आबकारी अधिकारी जी.पी. गुप्ता के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक गौरव सिंह ने बागलकूला गांव में छापेमारी अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान लगभग 200 किलो लहन नष्ट की गई और 82 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, जिसके परिणामस्वरूप दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी ने अवैध शराब के कारोबार को समाप्त करने के लिए धरपकड़ अभियान को तेज कर दिया है। जी.पी. गुप्ता ने आबकारी निरीक्षकों की टीमें गठित की हैं, जिन्हें संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
मंगलवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1, कुमार गौरव सिंह, ने संदिग्ध ग्राम बागलकूला में छापेमारी की। इस दौरान बड़े पैमाने पर अवैध शराब निर्माण की गतिविधियां सामने आईं, जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
जिला आबकारी अधिकारी जी.पी. गुप्ता ने बताया कि इस दौरान आबकारी दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें स्टॉक रजिस्टर, ऑनलाइन पेमेंट, और सीसीटीवी कैमरा का परीक्षण शामिल था। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, और परिवहन की रोकथाम के लिए प्रवर्तन कार्य निरंतर जारी रहेगा, और किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।