यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। पुलिस ने सूचना मिलने पर कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम बिजाधरपुर से एक व्यक्ति के यहां छापेमारी करके बड़ी तादाद में विस्फोटक सामग्री पटाखे आदि बरामद कर लिए वह उसे गिरफ्तार कर लिया इसके साथ ही ठोक पटाखा विक्रेता के विरुद्ध भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।
विवरण के अनुसार थाना कोतवाली फतेहगढ़ के गांव बिजाधरपुर निवासी ओमकार पुत्र स्वर्गीय मथुरा लाल के घर में छापेमारी की गई पहले तो ओमकार ने थोड़े से पटाखे बिक्री के लिए ले जाने की बात कही लेकिन दवा बनाने पर घर की ऊपरी छत पर कई कार्टून पटाखे मिले ओमकार ने बताया कि उसने इन पटाखों के खरीदारी कपूर पटाखे वालों सातनपुर मंडी के पास से की है पुलिस ने ओमकार को गिरफ्तार कर लिया वह संबंधित तोक पटाखा विक्रेता कपूर पटाखे वालों के विरुद्ध भी सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू की है। एस आई प्रशांत कुमार ने बताया कि ओंकार से जब पटाखा बिक्री का लाइसेंस मांगा गया तो वह उपलब्ध नहीं कराया गया इस कारण से खरीदार और विक्रेता दोनों के खिलाफ मौत में दर्ज कराया गया है उन्होंने कहा कि बिक्री के लिए थोक पटाखा विक्रेता उन्हें लोगों को पटाखे बेच जिनके पास पटाखा बिक्री का लाइसेंस दो अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी।