लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी रूट पर रेलवे खोलेगा पाड होटल:DRM ने वेंडरों से मांगे सुझाव, कई शहरों के लिए नई समर स्पेशल ट्रेन शुरू

Date:

Share post:

यूथ इंडिया, लखनऊ। नॉन फेयर रेवेन्यू (गैर किराया राजस्व) बढ़ाने की तैयारी में रेलवे जुट गया है। इसके तहत पाड होटल रेलवे की तरफ से खोले जाएगें। वहीं, लखनऊ से होते हुए समर स्पेशल ट्रेन भी रेलवे की तरफ से शुरू की गई है।

पीपीपी मॉडल पर पाड होटल खोलने की तैयारी

रेलवे इनकम बढ़ाने के लिए लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी सहित कई स्टेशनों पर पाड होटल यानी जिस कमरे में एक से अधिक परिवार के ठहरने की व्यवस्था होती है, खोले जाएंगे।

कम जगह पर पीपीपी मॉडल से खुलने वाले पॉड होटल में यात्रियों को घंटे की दर से कम कीमत पर ठहरने की व्यवस्था होगी। नई अभिनव गैर-किराया राजस्व विचार योजना पर डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने वेंडरों के साथ बैठक कर उनके सुझाव मांगे।

डीआरएम ने लखनऊ की तरह अन्य स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा। वेंडरों को रेलवे ने अपने ओवरब्रिज, स्टेशन परिसर, रेल ओवरब्रिज, रेल अंडरपास, लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियां और ट्रेनों की बोगियों पर विनाइल रैपिंग के माध्यम से व्यापार बढ़ाने के सुझाव भी डीआरएम ने दिए। मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक सिद्धार्थ वर्मा, चारबाग स्टेशन निदेशक प्रशांत कुमार के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

इन रूटों पर चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन

  • 05721/22 कटिहार-आनंद विहार ट्रेन बुधवार को कटिहार से रवाना हुई। ट्रेन 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को कटिहार से शाम 5.25 बजे चलकर अगली शाम 6.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
  • वापसी में 05722 आनंद विहार टर्मिनल कटिहार 26 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनंद विहार से रात 11.25 बजे चलकर अगली रात डेढ़ बजे कटिहार पहुंचेगी। ट्रेन में जनरल के छह, स्लीपर के सात, थर्ड एसी के पांच कोच हैं।
  • बुधवार से 04051 दरभंगा-नई दिल्ली समर स्पेशल शुरू की गई है। ट्रेन दरभंगा से रात साढ़े आठ बजे रवाना हुई तथा बृहस्पतिवार सुबह 10.45 बजे ऐशबाग व रात आठ बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
  • 04033 मुजफ्फरपुर- आनंदविहार समर स्पेशल बुधवार को मुजफ्फरपुर से शाम पांच बजे रवाना हुई और सुबह 4.10 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। अगले दिन एक बजे दोपहर में यह ट्रेन पहुंचेगी।
  • छपरा- वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. समर स्पेशल ट्रेन भी बुधवार को शुरू कर दी गई। 09125 स्पेशल ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से दोपहर 3.45 बजे रवाना हुई। ट्रेन रात सवा 10 बजे लखनऊ व सुबह पौने नौ बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में 01926 छपरा से दोपहर 12 बजे चलकर रात 11.50 बजे लखनऊ व अगली सुबह सात बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. पहुंचेगी।

गोरखपुर और सहरसा से चलेगी यह ट्रेन

  • 04037 सहरसा-नई दिल्ली समर स्पेशल बृहस्पतिवार को सहरसा से सुबह सात बजे चलकर गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी होते हुए रात 10.25 बजे ऐशबाग व सुबह सात बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन के सभी कोच जनरल क्लास के होंगे।
  • बृहस्पतिवार से 05325/26 गोरखपुर-एलटीटी-गोरखपुर समर स्पेशल 12 मई तक चलाई जाएगी। 05325 गोरखपुर-एलटीटी 25 को गोरखपुर से रात सवा नौ बजे चलकर रात 2.55 बजे लखनऊ व अगली सुबह 7.25 बजे एलटीटी पहुंचेगी।
  • वापसी में 05326 एलटीटी-गोरखपुर 27 अप्रैल को एलटीटी से सुबह 10.25 बजे चलकर अगली दोपहर पौने 12 बजे लखनऊ व शाम छह बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

ऐशबाग से चलेगी यह ट्रेन

  • रामनगर से लखनऊ जंक्शन के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को ऐशबाग में शार्ट टर्मिनेट व ओरिजिनेट किया जाएगा। ट्रेन 26 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। 05043 रामनगर-लखनऊ जं. समर स्पेशल ऐशबाग में शाम सवा सात बजे पहुंचेगी। 05044 लखनऊ जं.-रामनगर स्पेशल ऐशबाग से ही रात नौ बजे चलाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन किया:सोनिया-प्रियंका मौजूद रहीं; प्रियंका बोलीं- हम सेवा की राजनीति वापस चाहते हैं

यूथ इंडिया, रायबरेली। राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन कर दिया है। उनके साथ सोनिया गांधी, बहन प्रियंका...

PM मोदी बोले- शहजादे को वायनाड से हार का डर:कहा- अमेठी से भागकर रायबरेली पहुंचे, मैं इन्हें कहूंगा- डरो मत, भागो मत

यूथ इंडिया, दुर्गापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 3 मई को पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर, कृष्णानगर और बोलपुर...

अमेठी छोड़ रायबरेली क्यों गए राहुल गांधी, मजबूरी या जरूरी? क्या है कांग्रेस की रणनीति

यूथ इंडिया, नई दिल्ली। अमेठी और रायबरेली सीट पर उम्मीदवारी को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी उहापोह...

‘चुनावों के चलते अंतरिम जमानत पर कर सकते हैं विचार’, SC ने दिए केजरीवाल को बड़ी राहत के संकेत

यूथ इंडिया, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को बड़ी राहत के संकेत दिए हैं। कोर्ट ने कहा...