यूपी: रामगंगा नदी में गिरी बेकाबू कार, चार युवकों की मौत

Date:

Share post:

यूथ इंडिया, बिजनौर। बिजनौर के हरेवली बैराज पर मंगलवार रात तेज गति के कारण अनियंत्रित कार रामगंगा नदी में जा गिरी। हादसे में कार सवार चार युवकों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक ने कूदकर जान बचाई। देर रात पुलिस ने जेसीबी और अन्य मशीनों की मदद से कार और युवकों के शव निकाले। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। बताया कि तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिरी। नदी में कार डूबने से पहले केवल एक ही उससे बाहर कूद पाया।

गांव नूरपुर छिबरी निवासी सिकन्दर, फैसल, राशिद, खुर्शीद मारूफ मंगलवार रात अफजलगढ़ से दावत खाकर हरेवली होते हुए गांव लौट रहे थे। बताया जाता है कि लौटते समय हरेवली बैराज पर तेज गति के कारण कार अनियंत्रित होकर रामगंगा नदी में जा गिरी। सिकंदर ने कूदकर जान बचाई। बाकी युवक नदी में डूब गए। मृतक की पहचान बिजनौर जिले के चिपरी गांव के खुशीद, राशिद फैसल और महरूफ के रूप में हुई है। सभी की उम्र 19 से 23 साल के बीच है।

अफजलगढ़ क्षेत्र की सर्कल अधिकारी रचना सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार रात करीब नौ बजे हादसा हुआ। सभी लोग अफजलगढ़ में प्रदर्शनी देखने के बाद अपने घर लौट रहे थे। संभावना है कि घने कोहरे के कारण रास्ता भटक गए और हरेवली बैराज के पुल तक पहुंचे। अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर तोड़ते हुए बैराज के अंदर रामगंगा नदी में जा गिरी। घटना की जानकारी होते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गये और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जेसीबी और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। करीब दो घंटे बाद कार बाहर आ पाई। चारों को अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन किया:सोनिया-प्रियंका मौजूद रहीं; प्रियंका बोलीं- हम सेवा की राजनीति वापस चाहते हैं

यूथ इंडिया, रायबरेली। राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन कर दिया है। उनके साथ सोनिया गांधी, बहन प्रियंका...

PM मोदी बोले- शहजादे को वायनाड से हार का डर:कहा- अमेठी से भागकर रायबरेली पहुंचे, मैं इन्हें कहूंगा- डरो मत, भागो मत

यूथ इंडिया, दुर्गापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 3 मई को पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर, कृष्णानगर और बोलपुर...

अमेठी छोड़ रायबरेली क्यों गए राहुल गांधी, मजबूरी या जरूरी? क्या है कांग्रेस की रणनीति

यूथ इंडिया, नई दिल्ली। अमेठी और रायबरेली सीट पर उम्मीदवारी को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी उहापोह...

‘चुनावों के चलते अंतरिम जमानत पर कर सकते हैं विचार’, SC ने दिए केजरीवाल को बड़ी राहत के संकेत

यूथ इंडिया, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को बड़ी राहत के संकेत दिए हैं। कोर्ट ने कहा...