राममय हुआ लखनऊ:अमौसी एयरपोर्ट से लेकर मटियारी तक प्रमुख चौराहों, सड़कों, स्मारकों व पार्कों को सजाया गया , बाजारों में निकली झांकी

Date:

Share post:

यूथ इंडिया, लखनऊ। अयोध्या की तरह लखनऊ भी राममय हो गया है। एलडीए वीसी इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (अमौसी एयरपोर्ट) से लेकर कमता और मटियारी चौराहे तक सभी प्रमुख चौराहों, सड़कों, पार्कों व स्मारकों की आकर्षक लाइटों से साज-सज्जा की गयी है, जो आगंतुकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन रही हैं। इसके अंतर्गत सड़क किनारे बिजली के खम्भों व चौराहों पर 500-500 की संख्या में बटरफ्लाई, नमस्ते, दीपक एवं अक्षत कलश की आकृति वाली एलईडी लाइटें लगायी गयी हैं।

एलईडी स्ट्र्रिप सजाया गया

इसके अलावा बिजली के खम्भों को मल्टीकलर एलईडी स्ट्रिप तथा चौराहों को रंगबिरंगी झालरों से सजाया गया है। शहीद पथ, लोहिया पथ, जी-20 रोड आदि मुख्य मार्गों के किनारे लगे पेड़ों हॉर्टीकल्चर वर्क को फसाड लाइटों से रोशन किया गया है। अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमता चौराहे से लेकर मटियारी चौराहे तक फ्लाईओवर की दीवारों पर लगभग 03 लाख वर्ग फिट एरिया में वॉल पेन्टिंग करायी गई है। जिसमें प्रभु श्रीराम के जन्म से लेकर लंका विजय कर वापस अयोध्या आगमन तक की कहानी को दर्शाया गया है।

उपाध्यक्ष डॉक्टर इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि इन खूबसूरत चित्रों को बनाने में विभिन्न कॉलेजों में पढ़ने वाले कला के छात्रों के अलावा 160 अनुभवी चित्रकारों का विशेष योगदान रहा। इन कलाकारों ने सीता स्वयंवर, रावण-जटायु युद्ध, सेतु निर्माण व रावण वध सरीखें रामायण कालीन दृश्यों को दीवारों पर जीवंत कर दिया, जिसे देखकर लोग प्रभु श्रीराम के जयकारे लगा रहे हैं।

एलईडी से सजाया गया है।

एलईडी से सजाया गया है।

10 हजार गमले लगाये गए
उपाध्यक्ष डॉक्टर इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि अमौसी एयरपोर्ट, वीरवर लक्ष्मण चौराहा, कारगिल विजय स्मृतिका, मुख्यमंत्री आवास चौराहा, 1090 चौराहा, समतामूलक चौक, लोहिया चौराहा व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे पर लाइटिंग के साथ ही हॉर्टीकल्चर के भी आकर्षक कार्य कराए गए हैं। इसके अंतर्गत एयरपोर्ट समेत विभिन्न स्थानों पर वर्टिकल गार्डेन तैयार कराये गये हैं। इस क्रम में गोल्डन साइप्रस, बिस्मारकिया, एरिका, फाईकस पान्डा, रिजनॉल्ड, लरेटा व सीजीएम आदि प्रजातियों के लगभग 10,000 फूलदार गमले भी लगाये गए हैं।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह का होगा लाइव प्रसारण
अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लखनऊ में धूमधाम से जश्न मनेगा। इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा जनेश्वर मिश्र पार्क में एलईडी स्क्रीन लगायी जा रही है, जिसमें प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा। लोग सामूहिक रूप से एकत्र होकर कार्यक्रम का भक्ति भाव से आनंद उठा सकें, इसके लिए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉक्टर इन्द्रमणि त्रिपाठी ने पार्क में प्रवेश निशुल्क कर दिया है। उपाध्यक्ष ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा अनुरक्षित समस्त पार्कों में सोमवार को प्रवेश निशुल्क रहेगा और लोग बिना टिकट खरीदे अपने परिवार के साथ पार्क में सैर-सपाटे और जश्न का लुत्फ उठा सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

फर्रुखाबाद: आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पीनेस कोर्स का समापन

फर्रुखाबाद, यूथ इंडिया संवाददाता। पांचाल घाट स्थित श्री श्री गुरुकुल में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के तत्वाधान में...

लखनऊ में कौवे का रेस्क्यू:पतंग में फंसकर पेड़ पर लटका; फायर ब्रिगेड हाइड्रोलिक मशीन लेकर पहुंचा, उतारा और पानी पिलाकर उड़ा दिया

यूथ इंडिया, लखनऊ। लखनऊ में कौवे को बचाने के लिए हाइड्रोलिक मशीन का इस्तेमाल किया गया। वह पेड़...

यूपी के तीन करोड़ से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, जमा सिक्योरिटी पर मिलेगा 303 करोड़ का ब्याज

यूथ इंडिया, लखनऊ। यूपी पावर कारपोरेशन ने प्रदेश के 3.30 करोड़ विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है।...

राहुल गांधी ने फिर कसा ‘सूट बूट’ वाला तंज, नरेंद्र मोदी को बताया एक लाख का सूट पहनने वाला प्रधानमंत्री

रायबरेली, यूथ इंडिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं रायबरेली से पार्टी के प्रत्याशी राहुल गांधी ने कहा कि...