बिग बॉस 17 से बाहर हुए अनुराग डोभाल: मिड वीक एविक्शन के बाद एल्विश यादव ने मेकर्स पर लगाए आरोप, कहा- मेकर्स ने जानबूझ कर निकाला

Date:

Share post:

यूथ इंडिया, मुंबई। टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 अब फिनाले के काफी नजदीक है। शो खत्म होने में कुछ ही हफ्ते बचे हैं, ऐसे में मेकर्स शो में लगातार ट्विस्ट ला रहे हैं। बीते हफ्ते बिग बॉस 17 से एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स नील भट्ट और रिंकू धवन को एविक्ट किया गया है, जिसके बाद अब हफ्ते की शुरुआत में ही मिड वीक एविक्शन होगा। इस एविक्शन के बाद एल्विश यादव ने मेकर्स पर भेदभाव का आरोप लगाया है।

हाल ही में कलर्स चैनल ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि शो में मिड वीक एविक्शन होगा। घर के सदस्य आएशा खान, अभिषेक कुमार और अनुराग डोभाल को नॉमिनेट करते हैं। इसके बाद बिग बॉस तीनों कैप्टन को किसी एक सदस्य को एविक्ट करने का पावर देते हैं।

अब खबरी पेज की मानें तो बाबू भैया उर्फ अनुराग डोभाल को तीनों कैप्टन ने मिलकर शो से बाहर कर दिया है। अनुराग के मिड वीक एविक्शन के बाद बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव ने बिग बॉस पर तंज कसा है।

एल्विश यादव ने बिग बॉस पर कसा तंज

दरअसल, एल्विश यादव बिग बॉस 17 में अनुराग डोभाल को सपोर्ट कर रहे हैं। पिछले हफ्ते के नॉमिनेटेड सदस्यों में से ऐश्वर्या शर्मा, अभिषेक कुमार, अनुराग डोभाल को नियम उल्लंघन के आधार पर शो से बाहर करने की पावर ईशा को दी गई थी, जो उस समय कैप्टन थीं। दिखाए गए वीडियो में सबसे ज्यादा नियम उल्लंघन अनुराग ने किया था, हालांकि ईशा ने ऐश्वर्या को शो से बाहर कर दिया था।

उस समय एल्विश यादव ने एक X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर लिखा था, ऐसा क्यों लग रहा है कि बिग बॉस वाले किसी न किसी तरह अनुराग को बाहर निकालना चाहते हैं। पब्लिक वोट से तो पॉसिबल नहीं है।

अब दोबारा अनुराग के एविक्ट होने पर एल्विश यादव ने उसी ट्वीट को री-शेयर करते हुए लिखा है, वाह बिग बॉस।

बताते चलें कि अब शो में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, समर्थ, अरुण, आओरा, आएशा खान बचे हैं। शो का फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है। 5 सालों में ये पहली बार हुआ है कि बिग बॉस को एक्सटेंशन नहीं मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

फर्रुखाबाद: आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पीनेस कोर्स का समापन

फर्रुखाबाद, यूथ इंडिया संवाददाता। पांचाल घाट स्थित श्री श्री गुरुकुल में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के तत्वाधान में...

लखनऊ में कौवे का रेस्क्यू:पतंग में फंसकर पेड़ पर लटका; फायर ब्रिगेड हाइड्रोलिक मशीन लेकर पहुंचा, उतारा और पानी पिलाकर उड़ा दिया

यूथ इंडिया, लखनऊ। लखनऊ में कौवे को बचाने के लिए हाइड्रोलिक मशीन का इस्तेमाल किया गया। वह पेड़...

यूपी के तीन करोड़ से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, जमा सिक्योरिटी पर मिलेगा 303 करोड़ का ब्याज

यूथ इंडिया, लखनऊ। यूपी पावर कारपोरेशन ने प्रदेश के 3.30 करोड़ विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है।...

राहुल गांधी ने फिर कसा ‘सूट बूट’ वाला तंज, नरेंद्र मोदी को बताया एक लाख का सूट पहनने वाला प्रधानमंत्री

रायबरेली, यूथ इंडिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं रायबरेली से पार्टी के प्रत्याशी राहुल गांधी ने कहा कि...