फर्रुखाबाद। नई कॉलोनी, भोलपुर, फतेहगढ़ निवासी अनुस्वी दीक्षित ने मात्र 24 वर्ष की आयु में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की कठिन परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार और फर्रुखाबाद जिले का नाम रोशन किया है। वह राघवेंद्र दीक्षित और मीना दीक्षित की सुपुत्री एवं जय नारायण दीक्षित की पौत्री हैं। उनकी यह उपलब्धि उनके पैतृक गांव अमृतपुर के लिए भी गर्व का विषय है।
चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। अपनी मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प के बल पर अनुस्वी ने इस चुनौती को पार किया। उनकी इस सफलता से दीक्षित परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
उनके माता-पिता ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “अनुस्वी ने कड़ी मेहनत और अनुशासन के जरिए यह सफलता हासिल की है। वह युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गई हैं।”
परिवार, मित्रों और परिचितों ने अनुस्वी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनकी यह उपलब्धि साबित करती है कि जब समर्पण और लगन हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।
अनुस्वी की यह सफलता युवा पीढ़ी को यह सिखाती है कि कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय से सपनों को हकीकत में बदला जा सकता है।