26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

एंटी-रेप बिल बंगाल विधानसभा में पारित, बीजेपी ने किया समर्थन

Must read

कोलकाता के RG Kar अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले पर बवाल जारी है। जूनियर डॉक्टर कोलकाता पुलिस मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच बंगाल विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के आखिरी दिन आज एंटी रेप बिल (Anti-rape Bill) पारित हो गया। इससे पहले बनर्जी सरकार ने इस बिल अपराजिता महिला एवं बाल (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून संशोधन) (Aparajita Bill) 2024 को विधानसभा में पेश किया था। इसमें रेप के दोषियों के लिए 10 दिनों के भीतर फांसी की सजा सुनिश्चित करने का प्रावधान है। सीएम ममता ने इस बिल को ऐतिहासिक बताया। साथ ही सीएम ने कहा, हम चाहते हैं कि सीबीआई इंसाफ दिलाए।

ममता सरकार के इस बिल का विपक्षी पार्टी बीजेपी ने समर्थन कर दिया है। विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने विधानसभा में कहा, बीजेपी पूरी तरह से अपराजिता बिल (Aparajita Bill) का समर्थन करती है। हम चाहते हैं यह कानून जल्द ही लागू हो। यह आपकी(राज्य सरकार) जिम्मेदारी है।

बीजेपी ने कहा, हम इस कानून के लागू होने के बाद राज्य में इसका नतीजा चाहते हैं और यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है। हम आपका पूरा समर्थन करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा, आपको यह गारंटी देनी होगी कि यह विधेयक तुरंत लागू होगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article