यूथ इंडिया, अमृतपुर। आवास देने के नाम पर ठगी और उत्पीड़न का एक गंभीर मामला सामने आया है। भोलेपुर की युवती रिचा कटियार ने आरोप लगाया है कि माखन नगला के पूर्व प्रधान पेश कार ने आवास देने के नाम पर उससे 80,000 रुपये की ठगी की और विरोध करने पर उसे बंधक बनाकर सड़क किनारे फेंक दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने युवती की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता रिचा कटियार का आरोप है कि पूर्व प्रधान ने उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने का झांसा देकर 80,000 रुपये ले लिए। जब उसने अपनी रकम वापस मांगी, तो प्रधान के इशारे पर उसे बंधक बना लिया गया और अमानवीय तरीके से गांव के किनारे सड़क पर छोड़ दिया गया।
गांव के निवासी सत्येंद्र ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे उन्होंने एक काले रंग की पल्सर बाइक देखी, जिस पर दो युवक और रिचा कटियार सवार थे। बाद में उन्होंने देखा कि युवती गांव के किनारे सड़क पर अकेली बैठी थी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा और उसकी तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया।क्षेत्राधिकारी ने कहा,
“मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
पीड़िता को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। पुलिस ने बाइक सवार युवकों की पहचान और पूर्व प्रधान की भूमिका की जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद माखन नगला गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।