20 C
Lucknow
Wednesday, March 19, 2025

एयरटेल का नया धमाका: ₹59 में वीकेंड डेटा रोलओवर पैक लॉन्च, जानिए फायदे

Must read

नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने होली से पहले अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। कंपनी ने महंगे रिचार्ज से परेशान यूजर्स के लिए ₹59 वाला सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसमें वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा दी जा रही है। यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा जो अपने डेटा का पूरा उपयोग नहीं कर पाते और बचा हुआ डेटा वीकेंड पर इस्तेमाल करना चाहते हैं।
यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है।

इस पैक का लाभ उठाने के लिए यूजर को अनलिमिटेड वॉयस और दैनिक डेटा वाले किसी बेस प्लान पर एक्टिव रहना होगा।

फिलहाल, यह हरियाणा और उत्तर-पूर्व सर्कल में उपलब्ध है।
एयरटेल का यह प्लान उन ग्राहकों के लिए खास है जो वीकडेज में कम डेटा खर्च करते हैं लेकिन वीकेंड पर ज्यादा

इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। इस ऑफर से ग्राहक अपने डेटा को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकेंगे और अतिरिक्त खर्च से बच पाएंगे।

टेलीकॉम बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ने के कारण एयरटेल ने यह नया प्लान पेश किया है, जिससे जियो और वीआई (Vi) को टक्कर दी जा सके। आने वाले दिनों में यह सुविधा अन्य राज्यों में भी शुरू की जा सकती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article