यूथ इंडिया संवाददाता
कमालगंज, फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला सुभाष नगर में एक अधिवक्ता की दुकान पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में भाजपा नेता सहित नौ लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। मोहल्ला निवासी राकेश गुप्ता, पुत्र बुलाकी दास ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे उनके भतीजे मुकेश गुप्ता, मोहित गुप्ता, विकास गुप्ता, आकाश गुप्ता, पंकज गुप्ता, सौरभ गुप्ता, गौरव गुप्ता, कंचन गुप्ता और निशा गुप्ता ने आठ-दस अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उनकी दुकान पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया। आरोप है कि इन लोगों ने ग्राइंडर मशीन से दुकान का शटर काटा और दुकान का सामान गायब करने का प्रयास किया।
शोर सुनकर राकेश गुप्ता अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मौके पर पहुंचे और विरोध किया, तो आरोपियों ने एक राय होकर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से उनके पुत्र अभि गुप्ता पर हमला कर दिया। आरोप है कि राकेश गुप्ता की पत्नी अल्का गुप्ता के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया, उन्हें घसीटा गया और अभद्र भाषा का प्रयोग कर मारा-पीटा गया। मारपीट के दौरान अल्का गुप्ता की सोने की चेन भी गिर गई। घटना में परिवार के कई सदस्यों को चोटें आईं और आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने राकेश गुप्ता की तहरीर मामला दर्ज कर लिया है।
अधिवक्ता की दुकान पर कब्जे के प्रयास के दौरान मारपीट, भाजपा नेता सहित नौ के खिलाफ मामला दर्ज
