यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जनपद के पांचाल घाट श्मशान घाट का नाम दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। यह न केवल स्थानीय लोगों के लिए, बल्कि आसपास के जनपदों और यहां तक कि मध्य प्रदेश से भी आने वालों के लिए एक प्रमुख स्थल है, जहां अंतिम संस्कार के लिए लोग गंगा तट पर आते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने श्मशान घाट मार्ग का चौड़ीकरण और सीसी रोड का निर्माण करवाया था।
हालांकि, बीते कुछ महीनों में इस रोड पर अवैध कब्जे और अस्थाई आशियानों की वजह से जाम की समस्या रोजाना बनी रहती है। इसके अलावा, श्मशान घाट के मुख्य द्वार पर स्थित पुलिया टूट चुकी है, जिसके चलते हर रोज़ कोई न कोई हादसे का शिकार हो रहा है। पुलिया पर बने गड्ढे में गिरकर लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। बीते एक महीने में 50 से अधिक लोग इस गड्ढे के कारण हादसे का शिकार हो चुके हैं।
सोता बहादुरपुर के प्रधान पति नसरुद्दीन ने बताया कि यह सडक़ जिला पंचायत और विधायक निधि से बनी थी और उसी दौरान पुलिया का निर्माण भी किया गया था। भारी वाहनों के गुजरने के कारण पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे अब यहां एक मीटर चौड़ा और एक मीटर गहरा गड्ढा हो गया है। प्रधान पति ने बताया कि सुरक्षा के लिए एक पत्थर रखवाया गया था, लेकिन वह भी टूट चुका है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है।
स्थानीय निवासी दिलीप कश्यप और अन्य लोगों ने बताया कि यहां रोजाना अन्य जनपदों से आने वाले लोग, अंतिम संस्कार में आए हुए रिश्तेदार या राहगीर इस पुलिया पर गिरकर घायल हो रहे हैं। श्मशान घाट पर रोजाना 5000 से अधिक लोगों का आना-जाना होता है, इसलिए इस पुलिया का जल्द से जल्द सही ढंग से निर्माण होना अत्यंत आवश्यक है।