27.5 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

ट्रैवल इन्फ्लुएंसर आनवी कामदार की खाई में गिरने से मौत: मुंबई में रील के लिए शूटिंग कर रही थीं; इंस्टाग्राम पर थे 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स

Must read

यूथ इंडिया, एजेंसी। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक दुखद घटना में ट्रैवल इन्फ्लुएंसर आनवी कामदार की खाई में गिरने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, आनवी रायगढ़ के प्रसिद्ध कुंभे झरने को देखने आई थीं और इंस्टाग्राम रील की शूटिंग कर रही थीं। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे 300 फुट गहरी खाई में गिर गईं।

आनवी पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी थीं। उन्होंने @theglocaljournal नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था, जिसके 2.80 लाख फॉलोअर्स थे। वह अपने ट्रैवल एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर साझा करती थीं।

बारिश के दौरान वीडियो शूट कर रही थीं

मुंबई निवासी आनवी कामदार 16 जुलाई की सुबह अपने 7 दोस्तों के साथ कुंभे झरने गई थीं। बारिश के दौरान वह वीडियो शूट कर रही थीं, तभी यह हादसा हुआ। यह घटना सुबह 10.30 बजे के आसपास हुई। उनके दोस्तों के शोर मचाने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस और रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई। आनवी को रेस्क्यू करके पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

एसपी बोले- रेस्क्यू के दौरान आनवी जिंदा थीं

रायगढ़ एसपी सोमनाथ घरगे ने बताया कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बावजूद रेस्क्यू के समय आनवी जिंदा थीं। उन्हें बचाते समय पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे थे। पहले तो ऐसा लगा कि वो जिंदा नहीं हैं, लेकिन करीब जाने पर देखा गया कि उनकी सांसें चल रही थीं। दुर्भाग्यवश, उन्हें बचाया नहीं जा सका।

पुणे के जिला कलेक्टर की अपील

पुणे के जिला कलेक्टर सुहास दिवास ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में किसी भी नदी, झरने या तालाब के पास न जाएं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं, इसलिए जिम्मेदार और जागरूक बनें।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article