इटियाथोक, गोण्डा: स्थानीय थाना क्षेत्र खरगूपुर मार्ग स्थित शनिदेव मंदिर (Shani Dev temple) के पास मंगलवार सुबह एक विशालकाय अजगर (giant python) को देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए। सूचना मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर एक बोरे में कैद कर लिया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को परास खाल के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।
वन दरोगा राम खेलावन मिश्रा ने बताया कि अजगर की लंबाई लगभग 8 फीट और वजन लगभग 60 किलोग्राम था। रेस्क्यू टीम में वन दरोगा राम खेलावन मिश्रा, वन रक्षक विकास शुक्ला और रामू वाचर शामिल थे। अजगर के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।