30 C
Lucknow
Monday, September 16, 2024

अंबेडकरनगर: बिजली कटौती से नाराज सिपाही ने बिजली उपकेंद्र पर की फायरिंग

Must read

अंबेडकरनगर। बिजली कटौती (Power Cut)  से नाराज एक सिपाही ने यूपी के अंबेडकरनगर जिले में एक बिजली उपकेंद्र (Power Substation) पर फायरिंग कर दी। इसके बाद सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। बतातें चलें कि बिजली कटौती (Power Cut) से नाराज सिपाही ने मंगलवार रात जाफरगंज उपकेंद्र (Substation Jafarganj)  पहुंचकर कर्मचारियों पर फायरिंग कर दी। हालांकि गनीमत यह रही कि कर्मचारी बाल बाल बच गए। मालीपुर पुलिस ने देर रात ही लखनऊ में तैनात सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार उपकेंद्र जाफरगंज से हुई बिजली कटौती (Power Cut) के बाद रात साढ़े 10 बजे करीब बेलउवा बरियारपुर निवासी शरद सिंह (Sharad Singh) घर से निकला और उपकेंद्र पहुंच गया। वह लखनऊ में बतौर सिपाही तैनात है। परिजनों के अनुसार छुट्टी पर घर आया था। उपकेंद्र पर पहुंचकर उसने पिस्टल निकाली और जमीन पर रखकर बैठ गया। इसके बाद उसने फायरिंग कर दी।

पुलिस के अनुसार घटना के समय वह नशे में था। कोई बड़ी वारदात हो सकती थी। संयोग से फायरिंग में बिजलीकर्मी बाल बाल बच गए। थोड़ी ही देर बाद पहुंची मालीपुर पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है।

रात में ही बिजलीकर्मी जितेंद्र मिश्र की तहरीर पर हत्या के प्रयास आदि की धारा में केस दर्ज कर लिया गया। सीओ अकबरपुर देवेंद्र मौर्य ने सिपाही को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। बताया कि उसकी तैनाती लखनऊ में कहां है यह पता कराया जा रहा है?

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article