यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। नगर के डीपीवीपी विद्यालय में श्री राम कथा आयोजन समिति मदार वाडी द्वारा आयोजित 21 में मानव सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए संत श्री ईश्वर दास जी ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि सूर्य हमें ऊर्जा प्रदान करता है। मानस सम्मेलन का शुभारंभ सूर्य पूजन के साथ करते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में मानस सम्मेलन की बहुत आवश्यकता है। तुलसी की मानस हमें जीवन जीना सिखाती है। व्यास जी की महाभारत में मरना सिखाती। जिसने जीना और मरना सीख लिया। उसी का जीवन सार्थक है। मानस इंसान को समाज परिवार और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का बोध कराती है। जहां-जहां राम की कथा होती है वहां हनुमान जी और महादेव जी अवश्य पहुंच जाते हैं। भगवान का शाश्वत विग्रह है। मानस का नित्य पूजन करने से सभी कामनाएं पूर्ण होती हैं।
लगातार 21 वर्षों से चले आ रहे हैं मानव सम्मेलन में समय-समय पर देश भर से आध्यात्मिक विद्वानों की भागीदारी होती रही है भारत सिंह स्व.रामू कनौजिया, वहां सहयोगियों के सहयोग से चल रहे लगातार सम्मेलन में सैकड़ो की तादाद में भीड़ होती है कालांतर में सम्मेलन ऊंचाइयों को प्राप्त करता रहा बीच में कुछ विवाद भी पड़ा लेकिन पुन: फिर से सम्मेलन सुचारु हो गया है।
बुधवार को शुरू सूर्य पूजन के साथ 21 में मनाना सम्मेलन का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर बड़ी तादाद में भक्तों ने मौजूद रहकर नमन निवेदित किया शाम के समय राम कथा का प्रवचन किया गया जिसका संचालन संत कवि बृज किशोर सिंह किशोर ने किया पूर्व सभासद लाला वर्मा भारत सिंह डॉक्टर बीडी शर्मा अरविंद चतुर्वेदी आदरणीय व्यवस्था राजेश निराला आदि ने व्यवस्था में योगदान दिया।