यूथ इंडिया संवाददाता
कमालगंज। थाना क्षेत्र के ग्राम भोलानगला निवासी पंकज पुत्र रघुवीर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके भाई मनीष सिंह, जो गंगा नदी पर बन रहे पुल पर गार्ड की नौकरी करता है, के साथ कुछ लोगों ने गंभीर मारपीट की। घटना एक नवंबर 2024 की शाम करीब पांच बजे की है, जब मनीष रात्रि ड्यूटी के लिए जा रहे थे।
शिकायत के अनुसार, एक दिन पूर्व हुए विवाद के कारण उमराव नगला निवासी उदयवीर पुत्र मुंशी, बृजेश पुत्र उदयवीर, पिंटू, सुधीर पुत्र हाकिम सिंह, लाखन, और भूरा पुत्र देशराज ने मनीष को रास्ते में घेर लिया। गाली-गलौज करते हुए हमलावरों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से उस पर हमला किया। मनीष के शोर मचाने पर हरेंद्र पुत्र कश्मीर और मनोज पुत्र बलवीर ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने पंकज के साथ भी मारपीट की।
मनीष को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पंकज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घायल का मेडिकल परीक्षण कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।