यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। नगर और ग्रामीण इलाकों में दीपों का पर्व दिवाली बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने अपने घरों को रंग-बिरंगी रोशनी, दीपों, और फूलों से सजाया। हर घर में दीपों की झिलमिलाहट और रंगोली ने रौनक बढ़ा दी।
सुबह से ही लोगों में उत्साह देखने को मिला। बाजारों में भी खासा चहल-पहल रही, जहां मिठाइयों, पटाखों और उपहारों की खरीददारी करते हुए लोगों की भीड़ नजर आई। शाम होते ही पूरे शहर में दीपों की कतारें सजाई गईं और लक्ष्मी-गणेश की पूजा अर्चना की गई।
बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह दिखा, जिन्होंने जमकर पटाखे फोड़े और आतिशबाजी की। आसमान में रंग-बिरंगी रोशनी से रात का नजारा बेहद खूबसूरत हो गया। दिवाली के इस पावन अवसर पर परिवार के सदस्यों ने एक-दूसरे को मिठाइयां बांटीं और शुभकामनाएं दीं।
दिवाली का त्यौहार शांति और खुशहाली के साथ संपन्न हुआ, और लोगों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर यह पर्व मनाने का आनंद लिया।