यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव कुम्हरौर में बीती रात बच्चों द्वारा पटाखे चलाने के दौरान शिवराज पुत्र मंगल की झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर मोटर पंप की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि, आग बुझाने में देरी हो चुकी थी, जिससे पीडि़त की झोपड़ी में रखा लगभग 1 कुंतल बाजरा, 1 कुंतल धान, एक साइकिल, कपड़े, 2000 रुपये नगद, किवाड़, दो चारपाई, दो रजाई, गद्दे और अन्य गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
पीडि़त ने 112 नंबर पर सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल की। साथ ही, गांव के ही निवासी भाजपा नेता विनय परमार ने लेखपाल को सूचना दी है। उप जिला अधिकारी अतुल कुमार ने कहा है कि आग से हुई क्षति का आकलन करवाया जाएगा और पीडि़त को मुआवजा दिलवाने की व्यवस्था की जाएगी।