24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

लिव-इन में रहने वाले हो जाओ सावधान! प्रेमिका ने दिया घटना को अंजाम, प्रेमी पर तेल, घी और शराब डालकर लगाई आग, सिलिंडर से किया धमाका

Must read

मुरादाबाद: दिल्ली के गांधी विहार में यूपीएससी स्टूडेंट रामकेश मीणा (UPSC student Ramkesh Meena) (32) की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। रामकेश की पूर्व प्रेमिका (Girlfriend) अमृता चौहान ने अपने दोस्तों सुमित कश्यप और संदीप के साथ मिलकर हत्या की थी। तीनों ने पहले गला घोंटा, फिर शरीर पर तेल, घी और शराब डालकर आग लगा दी जिससे गैस सिलेंडर फट गया ,पुलिस ने अमृता को गिरफ्तार कर बताया कि वह मई 2025 से रामकेश के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। अमृता ने बताया कि रामकेश उसके अश्लील वीडियो डिलीट नहीं करता था, इसी बात पर उसने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

उत्तरी दिल्ली के डीसीपी राजा बंटिया ने बताया कि इस हत्याकांड के मामले में रामकेश की लिव-इन पार्टनर गर्लफ्रेंड अमृता चौहान (21) एक फोरेंसिक की स्टूडेंट है, और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया इनकी पहचान, सुमित कश्यप (27) और संदीप कुमार (29) के रूप में हुई है, जो सभी मुरादाबाद (यूपी) के रहने वाले हैं.

अमृता चौहान ने पूछताछ में बताया कि, मृतक रामकेश ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो खींची थी, जब इसका पता चला कि, ये सारी फोटो और वीडियो उसके लैपटॉप में रखी है और डिलीट करने को कहा तो उसने मना कर दिया उसके बाद उसकी हत्या का प्लान बनाया। अमृता ने हत्या को हादसा दिखाने के लिए कई क्राइम सीरीज देखी थीं, जिससे उसे आइडिया आया।

बीते 6 अक्टूबर को गांधी विहार की चौथी मंजिल पर आग लगने की सूचना पुलिस को मिली थी जाँच में पता चला कि AC ब्लास्ट हुआ है, और आग बुझाने के बाद पुलिस को रामकेश मीणा का झुलसा हुआ शव मिला था। पुलिस को शक होने पर जब CCTV फुटेज खंगाला गया, तो देखा कि, दो लोगो के चेहरे पर नकाब था, वे घर से आते और जाते दिखाई दिए। नकाबपोशों के बाहर निकलते ही घर में ब्लास्ट हो गया।

फॉरेंसिक साइंस की छात्रा अमृता को मालूम था कि हत्या को हादसा कैसे दिखाया जा सकता है। फिर 6 अक्टूबर को अमृता और सुमित घर में दाखिल हुए और रामकेश का गला घोंटा। इसके बाद उसकी बॉडी पर घी, तेल, शराब और घर में जितना ज्वलनशील पदार्थ था, वो डाला। उन्होंने बॉडी के पास गैस सिलेंडर का पाइप रखा और सिलेंडर ऑन कर दिया।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article