24 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

ईश्वरी विश्वविद्यालय जटवारा जदीद मेंमनी आध्यात्मिक दीपावली, मन की सफाई की सलाह

Must read

फर्रुखाबाद: ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ओम निवास जटवारा जदीद (Jatwara Jadid) में संस्कार परिवर्तन के रूप में धनतेरस दीपावली भाई दूज का पर्व मनाया गया। राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शोभा (Rajyogini Brahmakumari Shobha) ने सभी कहा की हमें सभी सेआत्मिक स्नेह है तो प्यार सम्मान दुआओं रूपी दीपक सभी को जलानें हैं जैसे हम दिवाली पर अपने घरों की साफ सफाई करते हैं ठीक उसी प्रकार हमें अपने मन से सभी बुराइयों को निकालने का भरपूर प्रयत्न करना है ।

मैनपुरी से आए हुए बब्लेश भाई ने कहा कि जरूरी नहीं जो धन कमाता वह दुआएँ भी कमाता हो किंतु जो दुआएं कमाता है वह धन जरुर कमा लेता है इसलिए ज्ञान धन के लिए जरूर समय दें जो हमारे साथ जाएगा। दिल्ली से आए हुए कुमार ग्रुप के लीडर अनिल कुमार ने कहा कि अपनों से कभी भी इतनी दूरी ना बनाएं की दरवाजा खुला हो फिर भी खटकाना पड़े बदलते लोग बदलते रिश्ते और बदलता हुआ मौसम भले ही दिखाई ना दे पर एहसास जरूर होता है।

उन्होंने कहा अपनापन दिखने वाला नहीं परंतु महसूस होने वाला हमें बनना है, इस मौके परआये हुए सभी भाई बहनों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। पूनम बहन ने भी गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया शोभा दीदी ने सभी को तिलक लगाकर भाई दूज का संदेश दिया दिल्ली से आए हुए कुमार ग्रुप ने रंगारंग कार्यक्रम कर दिखाएं नुक्कड़ नाटक गीत कविता डांस कमेंट्री आदि कराकर एक राज्य एक भाषा एकमत एक धर्म से सभा को सत्य की दुनिया का एहसास करा दिया इस मौके पर सभी ने बड़े ही उमंग से दीपावली पर्व आध्यात्मिक रूप से दीप जला कर मनाया सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article