फर्रुखाबाद। दिवाली पर बाजारों में हो रही भारी खरीदारी के चलते भीड़ मरने से मुख्य बाजार में बार-बार जाम लगने की समस्या पैदा हो रही है सड़कों की चौड़ाई वैसे भी काम है उस पर भी दुकानदारों द्वारा आगे बढ़कर लगाई गई दुकानों और आधे तिरछे वहां खड़े करने के कारण रुक-रुक कर जाम गलत देखा गया।
त्योहर के चलते ठंडी सड़क , . घुमना चौराहा. स्टेट बैंक गली, लोहाई रोड आदि पर जाम लगा रहा।बस स्टैंड से लेकर क्रिश्चियन इंटर कॉलेज तक जाम में फंसे यात्री बड़े परेशान होते रहे। सड़क के किनारे दो पहिया चार पहिया वाहन खड़े करने से रोड पर जाम लग जाता है ।जाम में फंसी एंबुलेंस को भी कोई रास्ता नहीं दिया जाता है।
उधर ठंडी सड़क पर स्थित कई मामलों के के सामने खड़े होने से जान की स्थितियां पैदा हो रही है क्योंकि इन स्थानों पर भारी खरीदारी होती देखी जा रही है। क्रिश्चियन पार्क कॉलेज के आसपास भी माल है वहां भी इसी तरीके का वातावरण देखने को मिल रहा है।





