23 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

डीएम एसपी ने बाढ़ क्षेत्र का किया निरीक्षण, ग्रामीणों से जाना हाल चाल

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। तहसील क्षेत्र इस समय बाढ़ की मार झेल रहा है। ग्रामीणों को मुसीबतें उठानी पड़ रही है। लेकिन प्रशासन ग्रामीणों की मदद मे सामने आ रहा है। बाढ़ पीडि़तों का हाल चाल जानने के लिए डीएम डॉ बी0के0 सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार प्रियदर्शी ने क्षेत्र का भ्रमण किया।
कुतुलूपुर कुबेरपुर व मजरा बुद्धा की मड़ैया,का निरीक्षण कर डीएम ने बाढ़ पीडि़तों से हाल चाल जाना तथा तहसीलदार को गांव मे बाढ पीडि़तो को 500 के करीब राहत सामग्री के पैकेट वितरण करवाने के निर्देश दिए। जब डीएम एसपी का काफिला जब आगे पहुंचा तो अम्बरपुर की मड़ैयों के ग्रामीण सडक़ के किनारे बैठे थे डीएम ने गाड़ी रोककर बाढ़ पीडि़तों से बातचीत की तथा हाल-चाल जाना ग्रामीणों ने बताया कि एक बार सब राशन वितरण हो गया है बाढ़ का पानी ज्यादा है तो जिला अधिकारी ने तत्काल परिवारों को चिन्हित कर राशन वितरण करवाने के निर्देश दिए हैं। डीएम के काफिले के साथ चल रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लगभग एक सैकड़ा से अधिक बाढ़ पीडि़तों को दवा का वितरण किया ग्रामीणों ने कहा है कि सब गांव में दवा वितरण करने के लिए टीम नहीं आई जिसका संज्ञान सीएमओ अवनेंद्र कुमार ने लिया। तथा स्वयं दवा वितरण करने लगे।
जब जिला अधिकारी से बाढ़ के बारे में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि गंगा का जलस्तर घटने लगा है रामगंगा भी खतरे के निशान से नीचे पहुंच गई हैं। फिर भी प्रशासन के कर्मचारी बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए कार्य कर रहे हैं स्वास्थ्य विभाग की टीम, पशु विभाग की टीम, खंड विकास अधिकारी एसडीएम तहसीलदार आदि लोग क्षेत्र में भ्रमण कर हाल-चाल जान बाढ़ पीडि़तों की मदद कर रहे हैं जब फसल मुआवजे की बात कही तो बताया बाढ़ का पानी उतरने ही लेखपालों के द्वारा नष्ट हुई फसल का आकलन करवाया जाएगा अगर 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान है तो मुआवजा दिलाया जाएगा।

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article