32 C
Lucknow
Tuesday, October 8, 2024

आदमखोर भेडिय़ा पकडे जाने की खबर से मचा हडक़ंप, निकला सियार

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। घर में आदमखोर भेडिय़ा घुसने की चर्चाओं पर लोगों की भारी फिर जमा हो गई लेकिन बाद में जब कमरा खोल कर देखा गया तो बंद किया गया जानवर सियार निकला।
शहर कोतवाली के खटकपुरा सिद्दीकी निवासी लियाकत हाफिज अली का छाबनी फाटक में भी एक मकान है। जिसमे दीन मोहम्मद के साथ अन्य किरायेदार रहते हैं। शनिवार को सुबह 8 अचानक एक सियार कहीं से आकर मोहल्ले में दाखिल हुआ। उसके पैर में चोट लगी थी, लोगों नें उसे देखा तो आदमखोर भेडिय़ा होनें का दावा किया। सियार भागकर दीन मोहम्मद के मकान के कमरे में घुस गया। लोगों नें दरवाजा बंद कर दिया।
आदमखोर भेडिय़ा आनें की खबर से मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी। पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस की सूचना पर वन रक्षक सिद्धार्थ देवानंद दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर पंहुचे और कमरे से सियार को दबोच लिया। उपवन अधिकारी राजकुमार नें बताया कि सियार मिला था। जिसे रमन्नागुल्जार के जंगलो में छोड़ दिया गया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article