यूथ इंडिया, नई दिल्ली। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गुरुवार को आतंकियों के हमले पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने भारत के जवानों की शहादत पर कहा कि पाकिस्तान जब तक मौजूद रहेगा, वह ऐसी नापाक हरकतें करता रहेगा। लेकिन, यह मोदी का भारत है और हमें अपनी सेनाओं के शौर्य पर गर्व है। उन्होंने कहा कि मां भारती के सपूतों का बलिदान हो रहा है, लेकिन वह दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान पर भारत का तिरंगा लहराएगा। कल्किधाम में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में आचार्य प्रमोद ने भरोसा जताया कि जिस प्रकार सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, उसी प्रकार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर किए गए ‘मानसून ऑफर सौ लाओ सरकार बनाओ’ टिप्पणी पर आचार्य प्रमोद ने कहा कि गांव में एक पुरानी कहावत है कि ‘बिल्ली के भाग्य से छींका टूट जाता है।’ लेकिन, अब बिलौटे भी इस इंतजार में हैं कि छींका टूटेगा। लेकिन जिस छींके की डोर राम नाम की हो, वह छींका कभी नहीं टूटेगा।
मुजफ्फरनगर में पुलिस प्रशासन द्वारा होटल, फलों के ठेलों आदि पर दुकानदारों के नाम अंकित कराने के आदेश पर सपा मुखिया अखिलेश यादव और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी के बयानों पर आचार्य प्रमोद ने कहा कि सपा हो या ओवैसी, सभी कांवड़ यात्रा से चिढ़ते हैं। आखिर इन्हें दुकानदारों की आईडी दिखाने में क्या समस्या है? उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि अराजक और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और कांवड़ यात्रा को शांति के साथ संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए।