यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव दहेलिया में बीते दिन प्राथमिक विद्यालय चोरों ने तीसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दे दिया तथा विद्यालय की रसोई में रखें एमडीएम के वर्तन आदि चोर चोरी कर ले गए7 जब सुबह प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंची तो देखा था। रसोई घर का ताला टूटा पड़ा है।
जिसकी जानकारी ग्राम प्रधान को प्रधानाध्यापिका वंदना शर्मा ने दी तथा अज्ञात चोरों के विरुद्ध थानें में तहरीर दी। बताया कि। बीते 10 मार्च 2023 को चोरी की पहली घटना को अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिया गया था7 जिसमें एक गैस सिलेंडर,चुल्हा, भगोना, कनछुल, आटा रखने की टंकी चोर चोरी कर ले गए थे। फिर दूसरी बार 25/06/24 को चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया जिसमें चोर तीन कुंतल एमडीएम का राशन चोरी कर ले गए तथा पानी की टंकी भी क्षतिग्रस्त कर दी गई थी। तीसरी बार चोरों ने 10/09/24 की रात चोरों ने एमडीएम के वर्तन चोरी कर लिये।
वही थाना पुलिस चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम दिखाई दे रही है। बीते महीनों में चोर की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं लेकिन पुलिस हाथ पैर हाथ रख कर बैठी है। चोर खुलेआम चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
क्षेत्र में चोरियां हो रही हैं। वहीं प्रधानाध्यापिका ने बताया है कि 18 महीने में या तीसरी बार चोरी है हर बार प्रार्थना पत्र दिए गए लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कड़ा रुख नहीं अपनाया गया जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद हो गए तथा चोरों ने तीन बार चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। अब देखने वाली बात होगी कि थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह सोलंकी इस चोरी की घटना का खुलासा कर पाते हैं या नहीं।
थाना पुलिस चोरों पर लगाम लगाने मे नाकाम, बीते दिन प्राथमिक विद्यालय को चोरों ने बनाया था निशाना
![Untitled-15 copy](https://youthindiatoday.com/wp-content/uploads/2024/09/Untitled-15-copy.jpg)